कुशीनगर- विकास खण्ड तमकुही के ग्राम पंचायत सेमराहर्दो पट्टी स्थित पीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती नही होने से चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त होते हुए फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही है।आक्रोशित ग्रामीणों ने चिकित्सक की तैनाती को लेकर मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया।उक्त ग्राम पंचायत में स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल है।यहां चिकित्सक,फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय,लिव अस्सिसटेंट का पद वर्षो से खाली पड़ा है।उक्त पीएचसी से करीब दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का ईलाज एक फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है।ग्रामीणों ने कई-बार चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर जिले स्तर तक प्रयास किया लेकिन परिणाम कुछ नही निकला।अन्ततः तैनाती नही होने से नाराज ग्रामीणों ने हनुमान सेना के पूर्वांचल प्रभारी डाॅक्टर विनोद यादव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया।डाक्टर विनोद यादव ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों द्वारा किये गये हस्ताक्षर को पीएम व सीएम सहित विभागीय जिम्मेदारों को भेजा जायेगा।हस्ताक्षर अभियान में दिलीप सिंह,गुड्डू सिंह,गुड्डू शर्मा,सिकन्दर अंसारी,अब्दुल्लाह,गोलू सिंह ,अजय सिंह,अभय सिंह,मनीष पाठक,जालंधर सिंह,हरिकेश यदुबंशी,हरेराम यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट