मिर्जापुर/राजगढ़ – चौकी क्षेत्र के कोन भरुहवां गांव के सामने मिर्ज़ापुर सोनभद्र राजमार्ग पर रात्रि के लगभग 2 बजे नदिहार गांव से बारात में शामिल होने के बाद अपने गांव खटौली थाना रावर्टसगंज के लिए वापस जाते समय तीन नवयुवक दुर्घटना के शिकार हो गए। इस दुर्घटना में हरिहर पुत्र लखन व रोहित पुत्र सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। तथा तीसरा नवयुवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था और दुर्घटनास्थल पर घायलावस्था में तड़प रहा था। इस दौरान पीआरवी 1090 एचसीपी संतोष तिवारी ,का0 मनोज भारती ,का0 पंकज तिवारी रात्रि गश्त कर रहे थे मुख्य मार्ग से वापस आते समय अचानक उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त लोगों पर पड़ी इस दुर्घटना में प्रकाश पुत्र लाल जी उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था और घायलावस्था में तड़प रहा था मौके पर पहुंचते ही बड़े तत्परता के साथ संतोष तिवारी ने हमराहियों की मदद से घायल नवयुवक को अपने निजी साधन से राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने इलाज किया और युवक की जान बच गई। पीआरवी 1090 की वजह से सहयोगी पुलिस कर्मियों ने एक युवक की जान बचाई है।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट