पीआरवी ने विक्षिप्त लड़की को उनके परिजनों से मिलाया

मीरजापुर – मामला थाना पड़री अन्तर्गत आज हाकिम हासमी ने सूचना दिया कि डगमगपुर मेन सड़क पर एक पागल लड़की बैठी है । इस सूचना पर
पीआरवी-1095 तत्काल मौके पर पहुँची तो देखा कि कालर द्वारा बताये गये स्थान पर काफी भीड़ इकट्ठा है, नजदीक जाकर देखा गया तो पता चला कि एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है, तथा देखनें से वह मानसिक रूप से बीमार लग रही है, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पूजा निवासी बभनी जनपद चन्दौली बताया, तथा बतायी कि मेरे घरवाले मुझे वाराणसी के पागलखाने में भर्ती करा दिये थे, वहाँ से मैं भाग कर आयी हूँ और रास्ता भटक गयी हूँ। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा स्थानीय थाना से एक महिला आरक्षी को मौके पर बुलाकर उक्त लड़की के परिवारवालो को सूचना दिया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *