बरेली- आज बरेली मंडल बरेली में पीआर डी जवानो ने बैठक की जिसमें युवा कल्याण विभाग द्वारा जबानों का लगातार शोषण किया जा रहा है युवा कल्याण अधिकारी जबानों को बर्दी सही न पहनने पर कार्यबाही की बात तो करते हैं किंतु जबानो के पदों पर चयन ,कम्पनी का गठन ड्यूटी भत्ते एवं जबानो को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कभी नहीं करते हैं जबानो के कम्पनी गठन काआदेश दिनांक 14अक्टूबर 2019 को हो चुका है पदों के चयन के साथ डेटा फिटिंग का आदेश है परंतु युवा कल्याण ने इस पर रोक लगा कर जबानो क़ो विकास से जोड़ने का कार्य करने की तैयारी सुरू कर दी है जो सरासर जबानो के साथ छलाबा है।जिससे समस्त जबानो मे रोष व्यप्त है जबान अब आर पार की लडाई के मूड मे हैं और साशन से पीआर डी को युवा कल्याण से अलग किए जाने काअनुरोध बार बार करते चला आ रहे हैं युवा कल्याण से अलग हुए विना पीआर डी का कल्याण संभव नहीं है।बैठक में मुख्य रूप से पीलीभीत से म़ोतीराम बरेली से अमर सिंह सोमंवशी भजन लाल कश्यप राजवीर तोमर पन्नीलाल सत्यवीर गौतम आदि मौजूद रहे।
– विजय बब्बल सक्सेना
