हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तपोवन आश्रम धोभिया आश्रम के पर्यटन भवन का आज लोकार्पण किया जिलाधिकारी की इस पहल पर पिहानी के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है
आखिर क्यों महत्व है धोबियाआश्रम का
धोबिया आश्रम के महंत जी के अनुसार पांडवो ने इस स्थान पर अज्ञातवास के समय कुछ दिन रुके थे, उन्होंने बाड़ का प्रयोग करते हुए यहां बाड़ गंगा निकाली, दूसरी बात महत्वपूर्ण ये धर्म ऋषि की तापो भूमि है जो द्वापर लास्ट में हुआ करते थे।
महंत स्वामी नारायण नंद ने बताया की दरअसल सैकड़ो वर्षो से उपेक्षा का शिकार रहा हरदोई के पिहानी का तपोभूमि आश्रम धोबिया आश्रम के पर्यटन भवन का आज भूमिपूजन जिलाधिकारी पुलकित खरे के द्वारा सम्पन्न हुआ। हर वर्ष लगने वाले यहां पर मेले में आये हुए श्रद्धालुओं की अभी तक साफ सुथरी जगह रुकने की कोई व्यवस्था नही थी।जिसको देखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने क्रिटिकल गैप से धनराशि देकर पर्यटन भवन का निर्माण करवाने का आदेश दिया जिसके बाद आज भूमि पूजन कर पर्यटन भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। जिलाधिकारी की इस पहल के बाद लोगो मे जबरदस्त उत्साह है ।
– आशीष सिंह,हरदोई उत्तर प्रदेश