सहारनपुर- जिले में लूट के दो आरोपियों को पकड़ने के बाद पीआरवी चालक होमगार्ड ने उनसे पिस्टल ले ली। आरोप यह भी है कि पीआरवी पर ही तैनात एक दरोगा और सिपाही ने पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया। चार दिन तक होमगार्ड पिस्टल को छिपाए रहा। दोनों आरोपियों के दोबारा पकड़े जाने के बाद मामले का भंडाफोड़ हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल बरामद कर ली है, जबकि दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
कुतुबशेर थाना पुलिस ने रविवार रात साहिल निवासी नवादा रोड आजाद कॉलोनी ग्राम काजीपुरा और आसिफ निवासी चौधरी मेडिकल वाली गली थाना कुतुबशेर को फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि सात अगस्त को साहिल, आसिफ और उनके साथी अमर राणा की गांधी नगर नवादा रोड पर कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। लोगों ने उन्हें घेर लिया था और मारपीट कर रहे थे। जिस पर उनके साथी अमर राणा ने 100 नंबर पर सूचना दी। जिस पर पीआरवी 0965 पहुंची थी। पीआरवी पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया। उस समय आसिफ भाग गया था। पुलिस ने साहिल और अमर से पूछताछ की और तलाशी ली तो साहिल के पास से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई। पिस्टल मिलते ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था। 100 नंबर की गाड़ी के ड्राइवर होमगार्ड ने साहिल की पिस्टल अपने पास रख ली थी।