बरेली। शहर के कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण में देरी की वजह पुल के नीचे आवागमन रहा है। सोमवार को सेतु निगम और कार्यदायी एजेंसी ने बैरिकेड्स करके आवागमन कई स्थानों पर पूरी तरह से बंद कर दिया। राहगीरों को आने जाने में दिक्कत तो हुई और दुकानदार भी परेशान रहे। वहीं आवागमन जैसे ही बंद हुआ निर्माण कार्य तेज कर दिया गया। सेतु निगम के इंजीनियर समय समय पर मौका मुआयना कर व्यवस्था पर नजर रखते रहैप्रशासन ने कार्यदायी एजेंसी और सेतु निगम को दिसंबर तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने की डेडलाइन दी है। कार्यदायी एजेंसी का कहना है कि आवाजाही की वजह से काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। कोहाड़ापीर से छोटे पुल तक कार्य किया जाना है। इसकी जगह पर दो बार हादसे हो चुके हैं। फिर से ऐसा हादसा न हो सेतु निगम और कार्यदायी एजेंसी को हिदायत दी गई हैं। सोमवार को छोटा पुल पर आवागमन बंद करके कार्य किया गया। सेतु निगम के इंजीनियरों का कहना है कि बैरियर लगने के बाद भी लोगों को रोकना मुश्किल हो गया है। अलग से गार्ड तैनात कर दिए है ताकि जहां पर कार्य चल रहा है उसके नीचे से न तो दुकानदार निकले और न राहगीर को जाने दिया जा रहा है। सेतु निगम के डीपीएम अरूण गुप्ता का कहना है कि सावधानी बरतते हुए जहां पर कार्य किया जा रहा है वहां बैरियर लगाकर आवाजाही को रोक दिया गया है। कार्यदायी एजेंसी से काम तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है।।
बरेली से कपिल यादव