टनकपुर -चम्पावत ऑल वैदर रोड पर धौन व बनलेख के बीच में खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर आ रही बोलेरो जीप लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप में चालक सहित लगभग 10 लोग सवार थे । 04 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
क्षेत्रीय पुलिस, फायर सर्विस तथा ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत कर गहरी खाई से 06 घायलों को रस्सी एवं ह्यूमन चैन बनाकर सुरक्षित निकालकर जिला चिकित्सालय पहुचाया गया।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत स्वयं घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान में उपस्थित रहे तथा जवानों को दिशा निर्देश दिये गये।
– सुनील चौधरी, देहरादून