बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव पिथूपुरा में स्थित रामगंगा नदी में अपने सहपाठियों के साथ नहाने गए जयप्रकाश के 7 वर्षीय बेटे की डूबकर मौत हो गई जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पिथुपुरा निवासी जयप्रकाश का पुत्र सौरव अपने दो बड़े भाइयों व कुछ मोहल्ले के लड़कों के साथ रामगंगा में पूर्णिमा स्नान करने गया था। नहाते समय सौरव गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। साथ में स्नान कर रहे और लड़कों ने देखा कि सौरव दिखाई नहीं दे रहा तो खेतों में काम कर रहे हैं लोगों को बुलाया। तब तक सौरभ की डूबकर मौत हो चुकी थी लोगों ने उसके शव को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय दरोगा शव को कब्जे में लिया लेकिन परिवार की रजामंदी के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। जयप्रकाश के 4 बच्चों में मृतक सौरव तीसरे नंबर का था, उसके दो बड़े भाई व छोटी बहन है। जयप्रकाश के घर में बेटे की मौत पर कोहराम मचा हुआ है। मृतक सौरव की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव