पिता से छल कर विवाहित पुत्री ने अपने नाम लिखा ली पूरी जयजात

*पुत्री की के कृत से हतप्रद रामलखन उच्चाधिकारी से लगा रहा गुहार

गोरखपुर- जनपद में जमीनी फ्राड का मामला जोरो पर फल फूल रहा है,आये दिनों जमीन से समन्धित मामले सामने आ रहे है, ताजा मामला खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा खपड़हवा के निवासी रामलखन अपनी आप बीती बता कर चौंका दिया।
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ताल नवर टोला खपढहवा निवासी राम लखन की दो पुत्रियां गुड्डी देवी, सेवरा देवी है , आरोप है द्वितीय पुत्री सेवरा पत्नी पवन कुमार के साथ धोखे में रखा पूरा जयजात अपने नाम करा लिया । इलाज का हवाला देकर खर्च नाम कुछ जमीन बेचने की बात बता कर पूरी जयजात अपने नाम करवा लिया है , साथ ही अपनी मां को फर्जी वसीयत दिखा कर गुमराह करने का कार्य किया ।
बुजुर्ग राम लखन चौथे पन में अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा । जीते जी पिता को गुमराह कर विवाहिता सेवरा देवी पत्नी पवन कुमार अपने साथ कुछ खड़यँत्रकारी से मिल कर फ्राड करने का कार्य किया है । बुजुर्ग आज अपनी प्रापर्टी को पाने के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हो चुका है । बीमारी से ग्रसित अपनी तहरीर अधिकारी तक पहुंचा रहा है ।वह्निः राम लखन की पत्नी गेन मति अपनी पुत्री सेवरा देवी व दामाद पवन के कृत से आहत में है । जिन्होंने उप निबन्धक सदर जनपद गोरखपुर से अपनी जमीन पाने की गुहार लगाई है । बुजुर्ग दाम्पति SSP सहित तहसील तक गुहार लगा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *