शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते कलयुगी पुत्र ने बीती रात्रि पिता व सौतेली माँ पर अवैध असलहों से फायरिंग कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मुखबिर की सूचना पर सोमवार को कलयुगी पुत्र को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियो के पास से तमंचे, कारतूस व चाकू व एक कार को बरामद कर लिए।
मामला थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी निवासी रामसरन का सगा बेटा जगतराम सदर बाजार क्षेत्र के गांव सहामतगंज गौटिया में रहता। जिससे उनका जमीनी विवाद चल रहा है। सोमवार रात लगभग एक बजे जगतराम अपने साथियों के साथ कार से रौसर कोठी पहुंच और पिता के घर का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज दी। जैसे ही उसकी सौतेली मां पूनम ने दरवाजा खोला की जगतराम व उसके साथियों ने पिता व सौतेली मां पर तमंचे से फायर कर दिया। निशाना चूक जाने से दोनों लोग वाल वाल बच गए। जिसके बाद कलयुगी पुत्र अपने साथियों समेत कार से फरार हो गए। सोमवार सुबह पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
इस बीच मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय सिहं पुलिस ने हरदोई चौराहे के पास कार से जा रहे कलयुगी पुत्र जगतराम को उसके साथी सहामतगंज गौटिया निवासी निवासी हरीश वर्मा व प्रदीप के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपियो के पास से 315 बोर के दो तमंचे, कुछ कारतूस व एक चाकू बरामद हुए है। कार के कागज न दिख पाने पर पुलिस में कार को भी सीज कर दिया है।
अंकित कुमार शर्मा