बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के एक युवक ने शुक्रवार की सुबह को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय परिजन घर से बाहर गए हुए थे। परिवार वाले जब घर पहुंचे तो युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। बेटे का शव देख परिवार मे कोहराम मच गया। उन्होंने शव को उतारकर पुलिस को बिना बताए दफना दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी बबलू पुत्र रिफाकत उम्र 17 वर्ष शुक्रवार की सुबह उस समय फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोग बाहर किसी काम से चले गए थे। परिवार वाले जब घर वापस आये तो देखा कि बबलू का शव पंखे के फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने बेटे को पंखे से उतारकर पास के ही निजी डॉक्टर को दिखाया। जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बिना बताए बेटे के शव को दफना दिया। कस्बे में चर्चा है कि परिवार बहुत गरीब है। पिता भी नशा करते है। उन्होंने बेटे बबलू को नशीला पदार्थ पीते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद पिता ने उसे डांट दिया था। लेकिन ये बात किसको पता थी कि पिता की डांट बेटे को इस तरह नागवार गुजरेगी की वो आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेगा।।
बरेली से कपिल यादव