सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे प्रतिबंधित पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने शिवज्ञान डिग्री कॉलेज चेयरमैन के बेटे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उनके चेहरे को नोंचकर जख्मी कर दिया। घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही परिवार ने पालतू कुत्ते को जंगल मे छुड़वा दिया है। थाना सीबीगंज के खलीलपुर रोड निवासी शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल के बेटे 26 वर्षीय आदित्य शंकर गंगवार शिवज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन है। आदित्य शंकर ने पिटबुल नस्ल का सफेद रंग का कुत्ता छह माह से पाल रखा था। सोमवार की सुबह सात बजे आदित्य शंकर उसे टहलाने को निकले थे। आदित्य उसके सिर पर हाथ फेर रहे थे। इसी दौरान कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उनके चेहरे से मांस नोंच लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह कुत्ते के हमले से उन्हें छुड़ाया। आदित्य को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनके चेहरे की सर्जरी की है। परिजनों के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने पिटबुल कुत्ते को ई-रिक्शा में डालकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। बता दें कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव