पिंडरा/वाराणसी- सपा सरकार के पूर्व मंत्री अयोध्या पाल ने कहा कि भाजपा के नीति और नियत में खोट है। जो अपने ही घोषणा पत्र को भूल गयी उसपर आशा व विश्वास करना अपने साथ विश्वास घात करने के समान है।जिसका परिवार न हो वह समाज के दर्द को कैसे समझेगा?
उक्त बातें रविवार को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित एक दिवसीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र व राज्य में प्रत्यक्ष रूप से आरएसएस का एजेंडा चल रहा। यदि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार रही तो प्रजातन्त्र खत्म हो जाएगा और फिर सामंती व्यवस्था हावी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 54 फीसदी यदि अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक रहे तो सत्ता बदलने में देर नही लगेगी। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि क्या हुआ काला धन? नही आएगा क्योकि वह एक जुमला था। भ्रष्टाचार खत्म नही होगा लेकिन अब सबको खा जाएगा। जिसका जीता जागता उदाहरण शिक्षक भर्ती है। जिसके लिए बेरोजगार युवक लाठी डंडे खाने को विवश है। पूर्व मंत्री ने कहाकि नोटबन्दी केवल अपने सिस्टम को मजबूत करने के लिए किया गया। सपा जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव ने कहा कि पिछडो को अपने हित के प्रति सजग होना पड़ेगा। जिससे आरक्षण समाप्त करने की उनकी मंशा ध्वस्त हो सके।विस अध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहाकि पिछड़ों और अति पिछड़ों को सड़क पर उतर कर भर्तियों में हो रहे पक्षपात को रोकना होगा।वरना एक बार फिर से गुलाम बन जाएंगे।
अध्यक्षता भागीरथी यादव, संचालन मनोज यादव व धन्यवाद ग्राम प्रधान चन्द्रदेव पाल ने किया। वही अतिथियों का स्वागत कमलेश पटेल ने किया।
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष जौनपुर अवधनाथ पाल , पूजा यादव, उदल पटेल, फूलचंद यादव, मालती पटेल, जियालाल पाल राजेश पाल, पल्लू विश्वकर्मा, शैलेन्द्र यादव, संजय पटेल नागेंद्र मौर्य, जियाउल्ला खा समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी