भदोही- भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश की व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई चारो तरफ अराजकता का माहौल हो गया है दलितों पिछड़ो तथा अति पिछड़ो के ऊपर अत्याचार खुले आम बीजेपी की सरकार में हो रहा है।उक्त बातें रविवार को बी डी एम पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरदाहा में पिछड़ी तथा अति पिछड़ी व दलित अति दलित जोड़ो के तहत एक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष अवध नारायण पाल रहे। श्री पाल को सपा जनो ने फूल माला पहना कर स्वागत किया तो वहीं श्री पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है मासूमो के साथ बलात्कार छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ आम बात हो गई है तो महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुर्भर हो गया। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार में जनता त्रस्त हो गई जिसका जवाब आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता देगी। वहीं कार्यक्रम में आये समाज के हर वर्गो के अंदर जोश भरते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के दबे कुचले पिछड़ी तथा अति पिछड़ी दलित जातियों को सम्मान देने का काम करती है। श्री सिद्दीकी ने कहा सपा सरकार ने समाज के हर वर्गो का सम्मान देने का काम किया था जिसे भारतीय जनता पार्टी पचा न सकी और उन लोगो के ऊपर फर्जी मुकदमे डाल कर उत्पीड़न करने का काम किया है। श्री सिद्दीकी ने पिछड़ो दलितों और समाज के दबे कुचलो को जागरूक करते हुए कहा आपके दम पर बनी बीजेपी की सरकार दंडात्मक रवैया अपना रही है जागो एक हो जाओ अपनी ताकत को पहचानो बीजेपी के लोग हमारे वोट को लेकर सरकार बनाते है और हम पर ही जुल्म करते है।उन्होंने कहा आज पूरा देश बीजेपी के खंजर से लहूलुहान हो रहा है देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई। कानून नाम का कोई चीज ही नही राह गई अराजकता माहौल चारो तरफ कमजोरो दलितों पिछड़ो के जान की कीमत कुछ भी नही किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। देश को घर्म जाति साम्प्रदाय के नाम पर बांटने का काम बीजेपी सरकार में बीजेपी के लोग कर रहे है। श्री सिद्दीकी ने चौपाल में आये हुए लोगो से आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब तथा देश व प्रेदेश में सपा का परचम लहराने की बात कही। कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक जिला कोषाध्यक्ष ह्रदय नारायण प्रजापति तो अध्यक्षता सरिता बिंद ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक जाहिद बेग डॉक्टर आर के पटेल सोभनाथ यादव विकास यादव घनश्याम पासी रवि शंकर यादव मेवालाल पासी गोविंद यादव महेश यादव गोरख पासी राम शिरोमणि बिंद महेश यादव देवा जयसवाल कल्लू यादव राजाराम यादव गुलाब पाल मनोज यादव जितेंद्र कुमार कन्हैयालाल मौर्य मुख्तार हाश्मी आफ़ताब मंसूरी सोहनपाल संतोष यादव तथा दूर दराज से चल कर आये भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी