पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए एकजुट होकर करे कार्य- इंद्र कुमार चंदापुरी

बरेली। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी व भारत व्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार युग प्रवर्तक त्यागमूर्ति आरएल चंदापुरी की 98वीं जयंती पर शहर के ब्रह्मपुरा स्थित पटेल छात्रावास के परिसर मे देश के कई राज्यों से पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों के उत्थान मे कार्यरत प्रमुख सामाजिक व बौद्धिक संगठनों के अध्यक्षों लेखकों चिंतकों संघ के पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से अखंड राष्ट्र के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा एवं त्यागमूर्ति चंदापुरी के चित्र पर माल्यार्पण कर विरुद्ध पिछड़े वर्गों का राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी ने डॉ.अंबेडकर व त्याग मूर्ति चंदापुरी के संघर्षों नीतियों व सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि देश में जातिवार जनगणना और अति पिछड़े वर्ग का उनकी आबादी के अनुसार 52 प्रतिशत आरक्षण लागू न होना आज देश का ज्वलंत उदाहरण है। संविधान के अनुच्छेद 15 (4) व 16 (4) में संशोधन हेतु विधेयक संसद में पारित कराने एवं कानून बनाने संबंधित आठ सूत्रीय प्रस्तावों को भेजकर शीघ्र ही नीतिगत फैसले लेने का आग्रह प्रधानमंत्री से किया था परंतु इस संदर्भ में अभी तक कुछ भी नही किया जाना घोर चिंता का विषय है। संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएल गंगवार ने देश के कोने-कोने से आए हुए अतिथियों बुद्ध जीवो का स्वागत किया। महाराष्ट्र ओबीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ढोबले ने बताया त्यागमूर्ति चंदापुरी जैसे महान योद्धा के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था उनके संघर्षों का परिणाम है कि आज महाराष्ट्र सरकार ने जातिवार जनगणना करने का आदेश दे दिया है। कानपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ चंद्रभान सिंह गंगवार ने जातीय जनगणना करते हुए मंडल कमीशन की आयोग को शत-प्रतिशत लागू करने की बात कही। नेशनल जनमत के संपादक नीरज भाई पटेल, मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष नंदन प्रसाद गंगवार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली से आए चौधरी विकास पटेल ने जातिवार जनगणना पर जोर देते हुए कहा है कि हमारे देश में जहां एक तरफ जानवरों की गिनती, विभिन्न अवसरों पर मकानों, बेरोजगारों, आदि की गिनती की जाती है किंतु पिछड़ों कि नहीं यह भेदभाव पूर्ण रवैया सरकार का लंबे समय तक चलने वाला नहीं है। ऑल इंडिया बैकवर्ड इंप्लाइज फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप यादव, संघ के प्रदेश अध्यक्ष दामोदरदास राष्ट्रीय महासचिव सिपाही यादव, बिहार के उपाध्यक्ष डीपी साहू, सुरेंद्र प्रजापति, कुर्मी क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर गंगवार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम मे एससी एसटी ओबीसी संघ के जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ राजेंद्र प्रसाद गंगवार, शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, डॉ हर्षवर्धन सिंह, रजनीश गंगवार, हरीश गंगवार, आरसी लाल, कुर्मी महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अनुपम गंगवार सहित संपूर्ण देश से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संचालन राहुल यदुवंशी ने किया। राष्ट्रीय एकल नाट्य छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित प्रस्तुति अनामिका सिंह जी द्वारा की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *