बिहार/मझौलिया- मझौलिया में गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थाना में पद स्थापित एस आई सुशील कुमार सिंह ने श्रीपुर चौक से पिकउप भान पर लधे 11 ड्राम में 1600 लीटर डीज़ल को जप्त कर अवैध कारोबारी अजय कुमार, अबुलैश एवं ड्राइवर मुकेश कुमार को जांचोंप्रान्त प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया । इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनो युवक की पहचान
बानूछापर ओपी के अवरैया निवासी
मुकेश कुमार, अजय कुमार तथा करनमया निवासी अबुलैश शामिल है।जो डीज़ल के कालाबाजारी करते है । जो कि मोतिहारी से खेप लेकर बेतिया के ओर आ रहे थे । तभी श्रीपुर चौक के पास उन्हें पकड़ जांचोपरांत इनकी संलिप्ता डीज़ल की कालाबाजारी में पाई गई है । जिसे जेल भेज दिया गया है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट