बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास सूरज ढाबा पर सोमवार की रात एक बजे पिकअप और डंपर मे आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे मे पिकअप चालक चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को इलाज को भेजकर दोनो गाड़ियो अपने कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा कर लिया। आपको बता दें कि रामपुर से सब्जी पहुंचाकर पिकअप चालक बरेली लौट रहा था। टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड मे सूरज ढाबा पर खाना खाने रुक गया। खाना खाकर जैसे ही बरेली की तरफ चला तो बरेली की तरफ से तेज रफ्तार आ रहा डंपर ने आमने सामने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मे पिकअप पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई। चालक रूपलाल चोटिल हो गया। डंपर शाहजहांपुर से काशीपुर रेता भरने जा रहा था। डंपर चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूपलाल को इलाज को भेज दोनों गाड़ियो को कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव