आजमगढ़- गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुवा के पास सोमवार की देर शाम को पिकअप वाहन व कार की टक्कर में एक की मौत हो गयी व लोग दो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी मृतक विंध्याचल सिंह 35 पुत्र स्व.सरजू सिंह अपनें मित्र मनोज उपाध्याय,महातम मौर्य परानापुर थाना सिधारी के साथ अपनी नई अल्टो कार से मिर्जापुर जनपद स्थित विंध्याचल दरबार से दर्शन करके बनारस के रास्ते आजमगढ़ आ रहे थे जैसे ही थाना गंभीररपुर के रोहुआ के पास पहुंचे ही कि सामने से आ रही अनियंत्रित पिकप से उनकी कार की आमने.सामने टक्कर हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और विंध्याचल सिंह और दो घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने विंध्याचल को मृत घोषित कर दिया। वही मनोज उपाध्याय व महातम मौर्या को जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया।मृतक के दो पुत्र एक पुत्री है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़