पिकअप बस से टकराई तो सड़क पर बिखरे पशुओं के हजारों कटे पैर, हिंदू संगठनों में आक्रोश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे पिकअप के अंदर बड़ी तादाद में पशुओं के अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगने के बाद हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए। गोवंश और भैंस के पाये (पैर) होने का दावा किया गया। विश्व हिंदू महासंघ के गोरक्षा प्रकोष्ठ की तरफ से फतेहगंज पश्चिमी थाने मे शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार बरेली से प्रतिबंधित और गैर प्रतिबंधित पशुओं के करीब डेढ़ हजार कटे पैर लादकर एक पिकअप यूपी 25 ईटी 8661 रामपुर जा रही थी। फतेहगंज पश्चिमी टोल टैक्स से बचने के लिए चालक पिकअप को शाही होते शीशगढ़ मार्ग पर मौजूद धनेटा फाटक से गुजर रहा था। फाटक क्रास करते ही नेशनल हाइवे पर रामपुर की ओर मुड़ने पर अनियंत्रित पिकअप सवारी उतार रही हाईवे पर खड़ी रोडवेज मे पीछे से घुस गई। पिकअप के पीछे चल रहा चौपहिया वाहन पीछे से पिकअप मे घुस गया। टक्कर से तेल पाइप फटने के कारण पिकअप खड़ी हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर इकट्ठे हुए राहगीर और स्थानीय दुकानदार आदि लोगो को पिकअप से बदबू आ रही थी। साथ ही पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण पशुओं के कई पैर बाहर दिखने लगे। जिसको लेकर सभी ने पिकअप का पीछे का हिस्सा खोलकर देखा तो सैकड़ो की संख्या में बेजुमान प्रतिबंधित पशुओं के पैर निकलकर रोड पर फैल गए। लोगो के शोर शराबा करने पर फाटक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी मय फोर्स के करीब 12 बजे पहुंच गए। सूचना पर गौ रक्षा प्रकोष्ठ के विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष महिपाल गुर्जर, तहसील प्रभारी नवनीत गंगवार, निरंजन युद्धवंशी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रोहित गंगवार, मुकेश गंगवार, इन्द्रपाल राजपूत आदि मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिस पर सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी मीरगंज, शाही पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मेडिकल परीक्षण के लिए डॉक्टर को मौके पर बुलाने के पर अड़ गए जबकि पुलिस थाना ले जाकर मेडिकल कराने के लिए कह रही थी। जिसको लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई। हालांकि बाद में पुलिस ने मीरगंज पशु चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार और फतेहगंज पश्चिमी पशु चिकित्सा अधिकारी देश दीपक को मौके पर बुला लिया। दोनो डॉ टीम के द्वारा प्रतिबंधित पशुओं के कटे पैर के सैंपल लेकर डिब्बे पैक करके पुलिस को सौप दिए। जिला उपाध्यक्ष महिपाल गुर्जर की तहरीर पर पुलिस ने थाना बारादारी के हजियापुर खजूर वाली मस्जिद निवासी साजिद हुसैन और जम्मू कश्मीर के जनपद राजौरी थाना मंडी निवासी सरफराज अहमद के खिलाफ पशु क्रूरता की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *