वाराणसी- 30 अगस्त को थाना मिर्जामुराद पर रामबाबू मिश्रा के परिजनों द्वारा रामबाबू की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके संबंध में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वैभव सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र में थे कि सूचना मिली कि उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्त कछवा बाजार से पिकअप गाड़ी लेकर कछवां चौराहे के तरफ आ रहे है प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद मय हमराह ठठरा नहर पुलिया पर पहुंचकर कछवां बाजार की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों को चेक करने लगे कि थोड़ी देर में एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी, जिसको पुलिस द्वारा रोक लिया गया तथा गाड़ी में बैठे दोनो अभियुक्तो को पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से लूट की पिकअप व 03 मोबाईल फोन बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तो से जब पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि गाड़ी हम लोग अपने साथी जाहिद अंसारी के साथ मिलकर 30 अगस्त को कछवा सब्जी मण्डी से मक्का लोड करने के लिए बुक कराये थे और चालक को हम लोगों ने मिलकर मार डाला और सिद्धनाथदरी जंगल में फेंक दिये थे । हम लोग अपने एक साथी जाहिद अंसारी को गांव में छोड़ दिए और हम दोनों लोग गाड़ी लेकर बिहार बेचने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। इसके अलावा वर्ष 2016 में एक बोलेरो औराई से लूटकर चालक शिवबली यादव को मारकर कछवां में फेंक दिये थे जिसमें हम लोग अपने ही गांव के तारा यादव, शिवम पासी के साथ मिलकर किये थे और जिसमें जेल भी गये थे। इसके अलावा वर्ष 2016 में थाना रोहनिया में भी हम लोग अपने गांव के अन्य लोगो के साथ मिलकर विपिन सिंह की हत्या किये थे जिसमें जेल गये थे। हम लोगों के पास कोई दूसरा काम नहीं है, हम लोगों ने गाड़ी बुक कराकर ले गये थे और यह घटना कर दिये।
वही अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वैभव सिंह, हे0का0 शिवानन्द यादव, का0 बृजेश यादव, का0 सूरज कन्नौजिया व का0 प्रदीप कुमार थाना मिर्जामराद शामिल थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय