मिर्जापुर-मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरूफ गांव के सामने मड़िहान सोनभद्र मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि नौ बजे सड़क दुर्घटना में रामपुरबरहो गांव निवासी बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।पीछे बैठा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुँची मड़िहान पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल से सूचना मिली कि मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुरबरहों गांव के रमसागरा मजरा निवासी महेन्द्रपाल42वर्ष बाईक से घर जा रहा था।भावा कुंदरूफ गांव के सामने पहुँचा ही था कि धक्का मारते हुए पिकअप भाग निकली।धक्का लगते ही बाईक सवार चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी।साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण पुलिस को सूचना दे दिए।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट