फतेहपुर- फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद में मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद कस्बा के मोहल्ला मलिकपुर सांढ रोड तीन नंबर ठेके के समीप बाबू चंद्र पुत्र रामप्रसाद लगभग 30 वर्ष निवासी मोहल्ला मलिकपुर कस्बा कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर रोड किनारे ठंड से बचाव के आलाव ताप रहा था उसी दौरान सांढ की तरफ से आ रही पिकअप ने टक्कर मारते हुए उक्त युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उपचार के दौरान घायल की गंभीर हालत अवस्था को देख एलएलआर कानपुर के लिए रिफर किया। उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, पिकअप तथा पिकअप चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
पिकअप की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल उपचार के दौरान हुई दर्दनाक मौत
