बरुआसागर(झाँसी)- राजमार्ग पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की बजह से अब राहगीरों को डर सताने लगा है कि कब किसके साथ दुघर्टना घटित हो जाए किसी को नही पता । थाना क्षेत्र के बरुआसागर-झाँसी राजमार्ग के नवोदय विद्यालय के निकट एक सवारी आपे की लोडर पिकअप में टक्कर लगने से आपे मे सवार लगभग आधा दर्जन सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गई।और सवारी आपे असुंतिलित होते हुए जा पलटी।सूचना पर तत्काल पहुंची डायल पीआरवी द्वारा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरुआसागर थाना क्षेत्र के झाँसी राजमार्ग पर नवोदय विद्यालय के निकट झाँसी की ओर से सवारी आपे यूपी93बी टी0639 में सब्जी लादकर मय सवारियों से भरी आपे में सामने से आ रही एक लोडर पिकअप एमपी 07जी ऐ6554 ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से सवारी आपे असुंतिलित होकर पलट गयी।जिससे आपे में सवार लगभग आधा दर्जन सवारी घायल हो गयी। घायलों में कालीचरण(बरेठी),हरदयाल(बरुआसागर),पार्वती कुशवाहा (सनोरा),दीपक(बरेठी),केहरसिंह(कोलवा)निवासी बताये गए है।आपे में झाँसी से सब्जी भरकर लायी जा रही थी।सूचना पर तत्काल मोके पर पहुँची पीआरवी 0383 ने भाग रही पिकअप को मय ड्राइवर सहित पकड़ लिया।साथ ही घायल सवारियों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित डॉ सतीश चन्द्रा द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए गम्भीर घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से झाँसी मेडिकल कालेज भिजवाया।वहीँ स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही आरम्भ कर दी।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसगर