पाली/राजस्थान – दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक पाली के आदेशानुसार जिला हाजा मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत ज्योतिस्वरूप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व वीरेन्द्र सिह राठौड वृताधिकारी वृत जैतारण के निर्देशानुसार मन गौरव अमरावत थानाधिकारी पुलिस थाना रायपुर के नेतृत्व में अरविन्द कुमार ने पुलिस बल के साथ बर चौकी के सामने नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी जोधपुर एवं जयपुर की दिशा से आने वाले हर वाहन को चैक करते रहे इसी दौरान सेंदड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को मन थानाधिकारी ने हाथ से रुकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक ने पास आकर ट्रक को धीमी रफ्तार मे कर एक दम तेज रफ्तार मे बर कस्बे की तरफ भगा ले गया ट्रक के धीमी रफ्तार होने पर नम्बर RJ19GA /6830 पाये एवं ट्रक चालक द्वारा ट्रक को भगा कर ले जाने से संदिग्ध होने से मन थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा जरिये प्राईवेट वाहन एवं अरविन्द कुमार उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा बोलरो जीप द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को बिना रोक एवं बिना साईड दिये तेज गति से कस्बा बर मे से होते हुये कस्बा बिराटिया कला से करीब एक किलोमीटर आगे जोधपुर रोड़ पर ट्रक को रोड के बाई तरफ रोककर खेतो मे भाग गया। तत्पश्चात् मन थानाधिकारी एवं जाब्ता द्वारा ट्रक को देखा गया तो ट्रक के आगे पिछे प्लेट्स पर नम्बर RJ19-GA-6830 एवं डाले पर कृषि फार्म मानसागर व SARAN लिखा पाया एवं ट्रक के केबिन के पिछे वाले फुल बोड़ी पर उपर तिरपाल रस्सी से बाध कर पिछे डाला तक को ढका हुआ पाया। ट्रक
के डाले पर से रस्सी को हटवाकर बोड़ी में देखा गया तो अन्दर प्लास्टिक के सफेद आसमानी, पीला हरे रंग के कट्टे सुतली से सिलाई कर एवं मुद्दे पर से बाये हुये पाये
जिनमे डोडा पोस्त भरे पाये जिस पर नियमानुसार उक्त अवैध डोडा पोस्त के कुल 34 कट्टे मे भरे कुल 486700 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया गया। ट्रक न. -19-GA-6830 को अलग से जरिये फर्द जब्त किया गया। एंव ट्रक के केबिन की तलासी ली गई तो केबिन मे पडी फाईल मे वाहन से सम्बधित कागजात व एक मोबाईल मिला जो अलग से जरिये फर्द जब्त किया गया। वगैरा पर प्रकरण स168/2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। जिसमें अनुसंधान जारी है।
– दिनेश लूणिया की रिपोर्ट