गौतम बुद्ध नगर – शासन के निर्देशों के अनुपालन में पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने के लिए डीएम के आदेश पर बिलासपुर नगर पंचायत में अधिकारियों के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 26 हजार का जुर्माना लगाया गया ।
जानकारी के अनुसार शासन एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के आदेशानुसार नगर पंचायत बिलासपुर में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे की अध्यक्षता में पॉलिथीन प्रतिबंध के लिए मेन मार्केट में छापेमारी की गई। छापे के समय अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे, कर समाहर्ता श्रवण कुमार और नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे। पॉलिथीन पकड़ने पर ₹26000 का जुर्माना लगाया गया। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे द्वारा व्यापार मंडल के लोगों से वार्ता की और लोगों को बताया कि सभी व्यापारी गण पॉलिथीन का प्रयोग करना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति पॉलिथीन का प्रयोग करता हुआ पकड़ा जाएगा उस पर जुर्माना तो लगाया ही जाएगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत में यह कार्यवाही निरंतर रूप से जारी रखी जाएगी और जहां पर पॉलिथीन का प्रयोग होता हुआ पाया जाएगा उसके विरूद्ध इसी प्रकार कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।