बरुआसागर(झाँसी)बिधुत बिभाग द्वारा चलाये गये अभियान में एक पार्षद पति समेत आठ लोगो के खिलाफ विधुत चोरी का मामला दर्ज कराया गया है ।जानकारी के अनुसार सरकार के आदेश के साथ विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर में पिछले दिनों की गयी विधुत विभाग द्वारा किये चैकिंग अभियान के तहत पाए गए दोषियों के खिलाफ विभाग द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।पूर्व विदित हो कि विगत दिनों नगर में विधुत विभाग की उच्चाधिकारियों की टीम ने नगर में विधुत चैकिंग अभियान चलाया था।जिसमे नगर के तमाम घरों को चैक किया गया था।चैकिंग के दौरान नगर की एक रिहायशी कॉलोनी सहित राजमार्ग स्थित एक कालोनी में भी विभागीय अधिकारियों को तमाम प्रकार की कमियों सहित कुछ घरों में विधुत चोरी का भी मामला प्रकाश में आया था।जिसमें जेई सन्तोष कुमार द्वारा स्थानीय थाने में कुल आठ लोगों के खिलाफ विधुत चोरी करने की तहरीर स्थानीय थाने में दी गयी।जिस पर पुलिस द्वारा विभाग द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर रामकुमार ,आदेश,ओमप्रकाश, अखिलेश, ममता,दीप्ति, नितेन्द्र, सनत कुमार, के खिलाफ कुल आठ लोगों पर धारा135(विधुत चोरी अधिनियम)के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गयी है।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर