बरेली। जनपद की रिठौरा नगर पंचायत की ओर से सभी सभासदों घर-घर तिरंगा लगने के लिए तिरंगा झंडे दिए गए थे। जिस पर सभी सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों मे तिरंगा झंडे का वितरण किया। नगर पंचायत के दो सभासदों ने सीधे तिरंगे झंडे की जगह पर उल्टे झंडे बांटना शुरू कर दिया और दोनो सभासद ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया वायरल कर दिए। लोगों में इस घटना को लेकर रोष है। कस्बे की नगर पंचायत वार्ड नम्बर सात के सभासद कमलेश गंगवार तीसरी बार चुनाव जीतकर सभासद बने है और इनका कस्बे मे प्रभात पब्लिक स्कूल और साथ मे इस वक्त साधन सहकारी समिति के भी अध्यक्ष भी है। इन्होंने अपने वार्ड में झंडा बाटकर सरकार द्वारा घर घर झंडा पहुंचाने के लिए नगर की तरफ से तिरंगे का वितरण किया था। दूसरी तरफ कस्बे के वार्ड नम्बर तीन के पार्षद अब्दुल वाहिद अंसारी दूसरी बार नगर पंचायत मे सभासद चुनकर पहुंचे है। इन सभासद ने भी अपने वार्ड के लोगो को भी सीधे झंडे की जगह पर कई जगह उल्टे झंडों का वितरण कर दिया। दोनो सभासदों ने गलती करने के बाद सोशल मिडिया पर अपने फोटो वायरल कर दिए है। जबकि अब्दुल वाहिद अंसारी ने नगर पंचायत के ग्रुप पर ही फोटो वायरल कर दिए और दूसरी तरफ कमलेश गंगवार ने तो अपनी फेसबुक आईडी पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिए।।
बरेली से कपिल यादव