बरेली- आज देव भूमि नैनीताल उत्तराखंड से नाथ नगरी बरेली पधारे कायस्थ शिरोमणि पार्वती प्रेमा जगाती पूर्ण आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश जी का स्वागत व सम्मान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष धनंजय सक्सेना के प्रतिष्ठान Poppins play school पर किया गया।
इस अवसर पर डॉ सूर्य प्रकाश जी ने Poppins play school के डायरेक्टर धनंजय सक्सेना व सोनम सक्सेना को बधाई देते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास व उन्नति के कुछ टिप्स दिए साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।
पार्वती प्रेमा जगाती पूर्ण आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश जी का किया सम्मान
