पार्लर वाली के प्यार मे कर दी पत्नी की हत्या, लूट दिखाने की कोशिश की, 15 घंटे मे खुल गई पोल

आंवला, बरेली। पूर्णागिरी दर्शन कर बुधवार आधी रात मे ससुराल से बाइक लेकर अपने घर जा रहे डेकोरेशन संचालक ने अपनी पत्नी की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी। उसने घटना को बदमाशों का हमला और लूट दिखाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने 15 घंटों में ही सच्चाई का खुलासा कर दिया। प्रेमिका से भविष्य मे शादी के इरादे से की गई हत्या का आरोपी शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। एसएसपी ने संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जनपद बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्यौली गांव निवासी ओमसरन मौर्य ने रात सवा बारह बजे अपनी पत्नी के भाई भगवान दास व दोस्त अनिल यादव को सूचना देकर बताया कि आंवला-वजीरगंज रोड पर आ जाओ। वह पत्नी 35 वर्षीय अमरवती को लेकर ससुराल आंवला थाने के गांव मोतीपुरा से अपने घर जा रहे थे। उसैता गांव के पास छह-सात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। वह लूटपाट करने लगे। विरोध किया तो इन लोगों ने अमरवती की हत्या कर दी। अनिल यादव ने तत्काल आंवला पुलिस व यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो ओमसरन के कपड़े फटे हुए मिले। उसके सीने पर खरोंच व पसलियों पर लालिमा के निशान थे। जबकि पत्नी का शव सड़क पर रक्तरंजित हालत में पड़ा था। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा के सामने ओमसरन ने यही कहानी दोहराई। पुलिस ने बरसात के बीच घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिर शव को जिला मुख्यालय भिजवा दिया। पुलिस ओमसरन को साथ ही आंवला कोतवाली ले आई। वहां उसने अज्ञात बदमाशों पर जेवर व नकदी लूट की वजह से पत्नी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार रात से करीब 15 घंटे लगातार चली जांच, फॉरेंसिक टीम के जुटाए साक्ष्य और घटनास्थल के आसपास 50 मीटर की दूरी से ही जेवर व नकदी की बरामदगी के बाद गुरुवार शाम एसपी अंशिका वर्मा ने पुलिस लाइन मे घटना का चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। प्रोजेक्टर पर बिंदुवार घटनाक्रम दिखाकर उन्होंने बताया कि बरेली निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका मन्नत से करीबी और संभवत: उसके कहने पर ओमसरन ने पत्नी की खुद हत्या कर दी। हत्या के लिए उसी बांके का इस्तेमाल किया जो वह साले से सुरक्षा के लिए बताकर लाया था। आरोपी ओमसरन ने भी मीडिया के सामने आरोप कबूल कर लिया। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी ओमसरन ने प्रेमिका से जुड़ाव की खातिर पत्नी की सुनियोजित तरीके से हत्या की। साक्ष्य सामने रखने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी ने एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है। महिला मन्नत से आरोपी की लंबी बातचीत की पुष्टि सीडीआर में हुई है। हालांकि वह कितनी कसूरवार है, इसकी विवेचना मे पुष्टि कर ली जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *