भदोही। सोमवार को खण्ड विकास कार्यालय प्रांगण में 9 वे ब्लाक प्रमुख पद के रुप में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रशांत सिंह चिट्टटू ने पद व गोपनीयता की शपथ पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व संभ्रांतों की उपस्थिति मे ली।नव निर्वाचित प्रमुख को पद व गोपनीयता की शपथ एसडीएम सुनील कुमार ने दिलाई।वहीं शपथ ग्रहण समारोह मे आये हुए लोगो का प्रमुख ने हिर्दय से शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओ में भेदभाव रहित कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।उन्होंने कहा गलत न करुगा नही बर्दास्त करुगा। ब्लाक परिषर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कलाकारो द्वारा गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति की गई। समारोह में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने पीएम व सीएम जिंदाबाद के नारो से वातावरण को भाजपा मय बना दिया।विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र से लेकर ग्राम पंचायत में अपना प्रतिनिधि होगा तो निश्चित ही सर्वांगीण विकास होगा। क्षेत्र के विकास में शासन से धन की कमी नही होने दिया जायेगा।श्री त्रिपाठी ने कहा की भाजपा सबका साथ सबका विकास की विचार धारा पर कार्य कर रही है। भाजपा राज में शहरो के साथ ग्रामीण क्षेत्रो को विकास के मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है। कहा ग्रामीणों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजना संचालित कर लाभान्वित कर रही है। जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष भदोही अशोक जायसवाल सीडीओ हरिशंकर सिंह, दिलीप गुप्ता, जावेद कुरैशी अखिलेश पाल, प्रिंस गुप्ता, विनीत बरनवाल ओम सिंह, गिरधारी जायसवाल, हरि ओम कश्यप प्रभु सेठ संजय यादव सुजीत यादव आदि रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी