बरेली। नए साल के मौके पर शहर के पार्क और मॉल में लोगों की भीड़ रही। युवाओं की टोली दोस्तों के साथ नाए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंची। पार्क में भारी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा। गांधी उद्यान पार्क के बाहर भीड़ के चलते पूरे दिन मार्ग पर जाम के हालात बने रहे। गुरुवार को अक्षर विहार पार्क, फूल वाग और अन्य पाकों में लोगों ने नए साल का स्वागत किया। गांधी उद्यान में सबसे ज्यादा भीड़ रही। पार्क में कई तरह के नाटक भी आयोजित किए गए। जिससे लोगों का मनोरंजन होता रहा। इसके अलावा शहर के मॉल और होटल भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। पार्क में भीड़ अधिक होने पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। देर शाम तक पाकों में लोगों की भीड़ बनी रही। नववर्ष पर शिक्षित कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष हरिशंकर के नेतृत्व मे संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, बीएसए डॉ. विनीता और सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री से मुलाकात की और डायरी भेंट की। जिलाध्यक्ष ने शिक्षणेत्तर कर्मियों के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की मांग रखी। सचिव आफाक अहमद ने कहा कि कि उम्मीद है कि नव वर्ष में कर्मचारियों की लंबित मांगे पूरी होगी। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मंडल मंत्री राजेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष मुहम्मद फैसल, जिला संयोजक जितेंद्र मिश्रा, कामरान, आरिफ, सोनू, विनीत ठाकुर, योगेन्द्र आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
