हाजीपुर – वैशाली ज़िले के महनार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सी एल टी एस प्रेरक स्वच्छाग्रही सह मास्टर ट्रेनर शमशेर अली खान,एवं नूरजहां खानम स्वच्छाग्रही,अनुराधा देवी आदि को दो वर्षों से पारिश्रमिक राशि के भुगतान नही हो रहा है,मास्टर ट्रेनर शमशेर अली खान ने बताया के हमारी आर्थिक स्थीति इतना दयनीय हो गया है की पूरा परिवार भुखमरी के कगार पे है,इन्होंने बताया के हम पर इतना कर्ज हो गया है के महाजन भी कर्ज देने से इनकार है,इन्होंने ने बताया की हमारी पत्नी बीमार है,रुपया नही होने के कारण सही से इलाज भी नहीं हो रहा है,बीमार के कारण कभी भी अनहोनी या अप्रिय घटना हो सकता है,ट्रेनर खान ने बताया की महनार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाकर गांधीगिरी,रात्रि चौपाल ट्रिगरिंग,बैठक कर शौचालय निर्वाण तथा शौचालय का उपयोग कराकर सभी पंचायतों को खुले से मुक्त कराया,फिर भी महनार प्रखंड विकास पदाधिकारी के कारण हमलोगो को दो वर्षों से राशि का भुगतान नही किया गया,इन्होंने ने महनार प्रखंड विकास पदाधिकारी समन्वयक एल एस वाई को पुरी जिम्मेवार बनाया,इन्होंने बताया के इनकी गलती के कारण हमलोगो की राशि का भुगतान नही हो पा रहा है,मास्टर ट्रेनर शमशेर अली खान ने बताया के ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण हाजीपुर, वैशाली के द्वारा डी. डी. सी. एवं डी. एम. के बार -बार पारिश्रमिक राशि का भुगतान के लिए चिठ्ठी भी दीया गया,फिर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा राशि की भुगतान नही किया जा रहा है।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार