Breaking News

पारिवारिक विवाद के चलते व्यापारी ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे रविवार देर रात एक व्यापारी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना कैंट क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी 43 वर्षीय व्यापारी यशपाल पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद से जूझ रहे थे और साथ ही व्यापार मे आ रही परेशानियों को लेकर मानसिक तनाव में थे। मृतक यशपाल की पत्नी कंगना ने बताया कि उनका बेटा होटल व्यवसाय से जुड़ा है जबकि बेटी हाईकोर्ट मे वकील के रूप मे कार्यरत है। अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कैंट पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से वह मानसिक तनाव में थे लेकिन उन्होंने अचानक यह कदम उठा लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *