पारस रत्न से सम्मानित हुए 51 शिक्षक और समाजसेवी

बरेली। पारस एजुकेशनल सोसाइटी के 17वें स्थापना दिवस पर रविवार को खुशलोक सभागार में 51 शिक्षकों और समाजसेवियों को पारस रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि है। शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करता है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा हमेशा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। संस्था ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है। एससी एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया ने कहा कि शिक्षा समाज की दिशा और दशा बदल सकती है। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने कहा कि हर वर्ष उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस दौरान उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान 2025 से डॉ. विनोद पागरानी, राजेश कुमार सिंह, अश्वनी ओबेरॉय, ज्योति ठाकुर, पल्लवी शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विमल भारद्वाज, शरदेंदु सिंह चौहान, राजीव कश्यप, आलोक सिंह, इंजीनियर एके सिंह, नीरज शर्मा, सत्येंद्र पटेल, लक्ष्मी चौहान, दीप्ति राजपूत, आशा सिंह, रश्मि जोशी, संजीव अवस्थी, मनोज मंजुल, प्रदीप कुमार बाथम, पूजा पांडे, श्वेता सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *