पूंछ/झांसी- पूंछ निवासी संतोष लखेरे पुत्र मोहन लाल का मकान तालाब मुहल्ले में बना हुआ है कच्चा मकान होने के कारण बारिश में मकान गिरने की कगार पर है जबकि मकान का आगे का हिस्सा पहली बारिश में ही गिर गया था जिसमे काफी गृहस्थी का सामान आदि दब गया था भारी बारिश में अपने कच्चे मकान को छोड़ कर बच्चो के साथ यहाँ बहां भटक कर जीवन यापन करने को मजबूर बना हुआ है क्षेत्र में करीब 4 दिन से हो रही भारी बारिश में जहाँ नदी नाले उफान पर है तो एक तरफ गरीब जनता के कच्चे मकान गिर रहे है लेकिन ऐसी परेशानी के समय मे प्रशासनिक अमला सुस्त नजर आ रहा है प्रकाशित समाचार के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी तक वर्षा से प्रभावित ग्रामो में किसी भी कर्मचारी द्वारा निरीक्षण कर पीड़ितों का हाल नही जाना गया है पुराने कच्चे मकानों में निवास करने वाले लोग डर डर कर जीनें को मजबूर बने हुए है।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी
पानी से धराशायी हुआ मकान गिरने के डर से छोड़ा मकान
