सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे धान की फसल मे खाद डालने गये किसान का शव दूसरे दिन खेत से कुछ दूरी पर पानी के गड्ढे मे मिला। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। गांव शिवपुरी के किसान हरस्वरूप उर्फ गप्पे (50) सोमवार को धान की फसल मे खाद डालने अपनी घोड़ा बग्गी से गए थे। खेत से देर शाम तक वापस नही आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजन खेत में पहुंचे तो वहां देखा कि उनकी चप्पल और कपड़े खेत की मेड़ पर रखे है और बग्गी भी है लेकिन खेत के दूर-दूर तक गप्पे का कुछ पता नही चला। बेटे विजय कुमार ने देर रात थाने मे पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे घर वाले खोजते हुए ईट भट्ठा के पास गए। वहां ईट पाथने का एक गड्डा था। जिसमें शव पड़ा हुआ मिला। गड्डा उनके खेत से कीरब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर था। मौके पर थाना पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच की। गप्पे के दो बेटे और दो बेटियां हैं। जिनमें से एक बेटे और एक बेटी की शादी हो गई है। बेटे ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इन्कार किया है। सिरौली थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत के कारणों का पता नही चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन अभी तक कोई तहरीर भी नही दिए है।।
बरेली से कपिल यादव