बरेली। पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड से कपड़ों मे आग लग गई। इससे घर का ऊपरी हिस्सा भी चपेट में आ गया। आग से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, उसे फायर ब्रिगेड ने चादर में लपेटकर बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां को बचाने में उनके बेटे के दोनों हाथ भी झुलस गए। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौपुला बगिया में रमा सक्सेना (56) नहाने के लिए शनिवार दोपहर इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म कर रही थीं। पानी गर्म हो गया तो रमा ने रॉड निकालकर बेड पर रख दिया और उसका प्लग निकालना भूल गई। इसके बाद वह बाथरूम में चली गई और इसी बीच रॉड से बेड पर रखे बिस्तर व कपड़े जलने लगे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरे धुआं से भर गया। रमा सक्सेना नहाकर निकलीं तो वह भी आग की लपटों में घिर गई। रमा की चीख सुनकर उनके 25 वर्षीय बेटे शिखर सक्सेना ने बचाने की कोशिश की तो आग की चपेट में आकर उनके दोनों हाथ जल गए। परिजनों का कहना है कि रमा करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गई हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है।।
बरेली से कपिल यादव
