पानी को तरसते ग्रामीण:ग्रामीणों के पानी पर होटल व्यवसाहियों का कब्जा

उत्तराखंड/पौड़ी- एक ओर राज्य सरकार हर घर में पानी पहुचाने की बात कर रही है 1 रुपये में पानी का कनेक्सन देने की बात कर रही है वही मुख्यमंत्री के ग्रह जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड ज़हरीखाल के 5 गांव (असनखेत,घँगलीखाल ,सन्दना, जाख मल्ला, सिसलडी) के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं लोगो का कहना है कि होटल व्यवसाही उनके रिजर्व टैंक में मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं और गांव में पानी नही आता।

लैंसडाउन टू रिखणीखाल मार्ग पर टाइगर रिजॉर्ट सहित 3 होटल भैसोड़ा से आ रही लाइन के रिजर्व टैंक में मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं वही आपको बता दें कि पहाड़ो में बोरिंग की परमिशन नही है लेकिन टाइगर रिजॉर्ट के मालिक के द्वारा सड़क पर बोरिंग की हुई है व अन्य होटलों को भी पानी बेचते हैं अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमे विभाग व प्रशासन की भी मिली भगत हो सकती है।

दूसरी बात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिसलडी में किसी स्थानीय नेता के घरेलू कनेक्सन से दो होटलों को पानी की सप्लाई दी जा रही है और ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। श्रीमती अमरा देवी जो की बुजुर्ग महिला है उनका कहना है कि होटल वालो की वजह से उनके गांव में पानी का संकट बना हुआ है आखिर हम बुजुर्ग कहा से पानी की व्यवस्था करे सरकार उनके बारे में भी सोचे। अरविंद नेगी जी का कहना है कि ये टैंक एक हप्ते से सूखा हुआ है सारा पानी होटल वाले चूस दे रहे हैं ग्रामीण परेशान हैं नेगी ने कहा कि पूर्व में बनी पानी की योजना को जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को न देकर होटल व्यवसाहियों को दे दिया

अन्य कई लोगो ने सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष प्रकट किया गया।पानी के संकट में स्थानीय गाड़ी मालिक सर्वेस्वर प्रसाद के द्वारा अपनी गाड़ी से निस्वार्थ लोगो की प्यास बुझाने की कोशिस जारी है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *