बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे विवाद में एक व्यक्ति तमंचा लेकर पानी सप्लाई करने वाले युवक को धमकाने पहुंच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार माडल टाउन निवासी जसप्रीत सिंह का कालीबाड़ी में मंदिर के पास आरओ प्लांट हैं। आरोप है कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कालीबाड़ी निवासी लक्ष्मण कश्यप का पानी के निकास को लेकर जसप्रीत सिंह से विवाद हो गया। कुछ देर बाद लक्ष्मण दोबारा एक तमंचा लेकर जसप्रीत को धमकाने लगा। दुकान पर काम करने वाले घबरा गए। उन्होंने किसी तरह से लक्ष्मण को रोका और पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि इस बार आरोपी ने फायर भी किया। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नही हो सकी है। मगर यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही देर में वीडियो वायरल के साथ फायरिंग की अफवाह फैल गई। पुलिस ने लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उससे पूछताछ की जा रही है और तमंचे की तलाश की जा रही है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव