ग़ाज़ीपुर-भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 4 वर्षो के शासन काल मे देश के सामान्य गरीब आदमी युवाओं, महिलाओं सबके लिए विशेष प्रकार की योजना लाई है जिससे देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।यह बाते आज जखनिया विधानसभा के मदरा ग्राम पंचायत मे नीर निर्मल योजना अंतर्गत 2 करोड़ 61 लाख की लागत से 350 लीटर क्षमता की जल निगम द्वारा बनकर तैयार पानी टंकी के उदघाटन अवसर पर केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कही। उन्होने कहा कि 2014 मे आपने जिस अपेक्षा से भारतीय जनता पार्टी को मत दिया था तो कोई न कोई सपना आपके दिमाग मे गाजीपुर के लिए रहा होगा।जिस पर भारतीय जनता पार्टी खरी उतरी है।एक बात मै आपसे कहना चाहूँगा कि 2019 का गाजीपुर कैसा बनेगा यह आप पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बस एक ही सपना है कि देश के विकास दर को 10% तक ले जाना हैऔर उसे 10- 15 वर्षो तक रखना है।प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास की बात कही थी उसमे उन्होने बिना किसी जातिवाद, बिना धर्मवाद के भेदभाव के सबके लिए सरकार ने काम किया है।उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया के जब प्रभावशाली नेताओं की सुचि प्रकाशित हुई थी तब हर भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा हो गया जब दुनिया के तमाम विकसित देशों के राष्ट्राध्यक्षों से उपर हमारे नेता का नाम प्रकाशित हुआ। मंत्री ने कहा कि गाजीपुर के लिए अभी दो कामो मेडिकल कालेज व हवाई यात्रा पर छ: माह के अंदर काम शुरू हो जाएगा।कार्यक्रम को सरकार के सहयोगी क्षेत्रीय विधायक त्रिवेणी राम ने सम्बोधित करते हुए अपने एक वर्ष के कार्यकाल मे सरकार द्वारा क्षेत्र मे कराए गये कार्य का पुरा विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मंत्री मनोज सिन्हा को स्मृति चिन्ह देकर ग्राम प्रधान श्रीमती वन्दना सिंह ने सम्मानित किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्णबिहारी राय,प्रभूनाथ चौहान,मुराहु राजभर, जितेंद्र पांडेय,रामहीत राम,ओमप्रकाश राय,रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राम,श्यामराज तिवारी,अवधेश राजभर ,सरोज मिश्रा,अवधेश यति,अनिल पांडेय,मंडल अध्यक्ष दुर्गविजय शर्मा, चतुर्भुज चौबे,शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान वंदना सिंह व अखिलानंद सिंह ने किया।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर