बिहार : वैशाली (हाजीपुर) बिहार सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल नली गली पक्की करण योजना को लेकर 23/07/2018 को पातेपूर मुख्यालय परिसर मे एक अहम बैठक की गई जिसमे बीडीओ पंचायत सचिव पंचायत के मुखिया एवं वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति को संबोधित किया गया ।
इस मौके पर लदहो मुखिया पवन कुमार, गो बेला मुखिया फीरोजा खातून,
टेकनारी मुखिया दिलीप सिंह,एवं सभी पंचायत के वार्ड मेम्बरों ने अपनी उपस्थिति की और कार्यवाही को सफल बनाया ।इस अवसर पर सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
पातेपूर मुख्यालय मे हर घर नल जल एवं पक्की करण योजना हेतु दिया गया प्रशिक्षण
