पाक-विस्थापितों को आवासीय भूखण्ड दिजिए – विधायक मेघवाल

राजस्थान/बाड़मेर- चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम-295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र चौहटन में विगत लंबे दशकों से निवासरत पाक-विस्थापित परिवारों को आवासीय भूखंड व कब्जा सुदा जमीन के पट्टे आवंटित किए जाने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का उचित लाभ प्रदान किए जाने की महत्वपूर्ण मांग को सदन में पुरजोर तरीके से रखा। भारत-पाक 1971 युद्ध के पश्चात् शिमला समझौता की शर्तों के अनुसार भारत द्वारा पश्चिमी भाग पर कब्ज़ा किए गए क्षेत्र को वापस देना पड़ा तब पाकिस्तान में निवासरत हजारों परिवार ने अपना सर्वस्व त्याग कर भारत भूमि पर शरणार्थी के रूप में आ बसे। यहाँ उन्हें तत्कालीन सरकार द्वारा कैंपों में रखते हुए सहयोग भी प्रदान किया गया। साथ ही प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भैरोसिंह शेखावत की भाजपा सरकार द्वारा प्रथम बार एक सामान्य आदेश निकाला गया कि प्रदेश में पाक-विस्थापित परिवार जहाँ-जिस जगह पर निवासरत है, उन्हें बेदखल नहीं किया जाएँ।

विधायक मेघवाल ने विधानसभा में संबोधित करते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में वर्तमान में पाक-विस्थापित परिवारों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई परिवारों ने आवास तक बना दिए है परन्तु उन्हें अभी तक आवासीय भूखंड व कब्जा सुदा जमीन के पट्टे आवंटित नहीं किए गए है। चौहटन विधायक मेघवाल ने सदन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर से निवेदन कर विधानसभा क्षेत्र चौहटन में विगत लंबे दशकों से गोचर, ओरण, आबादी भूमि या अन्य सुरक्षित स्थान पर निवासरत पाक-विस्थापित परिवारों को आवासीय भूखण्ड व पट्टे आवंटित किए जाने की मांग रखी साथ ही इन्हें शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत आपूर्ति जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं का उचित लाभ प्रदान किए जाने की पैरवी की।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *