बरेली। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने शनिवार को रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने विश्व स्तर पर मुसलमानों की छवि को धूमिल किया है। कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय संघ के प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल हुए। शौकत अली ने कहा कि पाकिस्तान की हरकत इस्लाम के नाम पर एक धब्बा है। पाकिस्तान ने विश्व स्तर पर मुसलमानों की छवि को धूमिल किया है। इस्लाम के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या करना इस्लाम में कहां जायज है। हम पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में देश और सेना के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान में भारतीयों और यहां के मुसलमानों के प्रति कोई सम्मान नही है। वह भारत के मुसलमानों का समर्थन करने का दावा करके अपने नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाता है। प्रधानमंत्री के लिए यह सही समय है कि वह पड़ोसी पाकिस्तान को भारत में शामिल करें, इससे अखंड भारत का सपना भी पूरा होगा। नदीम कुरैशी सपा और आईएमसी मे रह चुके है। पार्टी में शामिल होने के बाद नदीम कुरैशी ने कहा कि वह एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के राष्ट्र और कौम के पक्ष में स्पष्ट रुख से बहुत प्रभावित हैं। भारत में मुसलमानों का अगर कोई सच्चा नेता है तो वह सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी हैं। नदीम के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में हाजी नाजिम, खालिद, समीर, हसीन, बादशाह, अफजाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव