बरेली। पाकिस्तानी नागरिक शुमायला खान उर्फ फुरकाना को बर्खास्त कर उस पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अब उससे रिकवरी करने की तैयारी मे जुट गया है। बीएसए संजय सिंह के मुताबिक नौकरी के दौरान उसने कितनी धनराशि प्राप्त की उसके आंगणन के लिए वित्त लेखाधिकारी को पत्र लिखा गया है। रिपोर्ट मिलते ही रिकवरी के लिए उसके घर पर नोटिस और आरसी भी भेजी जाएगी। वही 2022 से 2024 तक शुमायला के निवास प्रमाण पत्र की जांच रिपोर्ट के लिए बीएसए बरेली ने एक दर्जन से ज्यादा पत्र एसडीएम रामपुर को लिखा था। काफी प्रयास से रिपोर्ट मिलने के बाद अंतत: शुक्रवार को विभाग ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शुमायला खान उर्फ फुरकाना ने फर्जी निवास प्रमाण के जरिए सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर ली थी। छह नवंबर 2015 को तत्कालीन बीएसए ने रामपुर जिले के बजरोही टोला निवासी शुमायला की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय माधाोपुर में की थी। साक्षात्कार के दौरान एवं काउंसलिंग के दौरान एसडीएम सदर रामपुर के हस्ताक्षर से जारी निवास प्रमाण पत्र, सभी शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की गई थी। तैनाती के दौरान दिखाए गए निवास प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक दर्जन से अधिक बार रामपुर के उप जिलाधिकारी को पत्र लिखा था। काफी प्रयास के बाद अंतत: सात अगस्त 2024 को उप जिलाधिकारी रामपुर ने जांच रिपोर्ट भेजते हुए बताया कि शुमायला खान उर्फ फुरकाना रामपुर की निवासी नहीं बल्कि पाकिस्तानी नागरिक है। उसने 2012 में फर्जी तरीके से निवास प्रमाण बनवा लिया था उप जिलाधिकारी की इस जांच रिपोर्ट के आधार पर शुमायला खान को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय जनक जागीर से अटैच किया गया। फिर उसे बर्खास्त कर दिया गया। फर्जी निवास प्रमाण के सहारे नौकरी हासिल करने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी भानू शंकर गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी शुमायला की तलाश शुरू कर दी गई है। सूत्राें के मुताबिक प्रा.वि.जनक जागीर से संबद्धता के दौरान शुमायला विद्यालय पर रहने की बजाए रामपुर में रह रही थी। वही बीएसए संजय सिंह ने बताया कि वित्त लेखाधिकारी को पत्र लिखकर दी गई धनराशि का विवरण मांगा गया है। बसूली की जाएगी। वही फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका की नौकरी हासिल कर लेने वाली पाकिस्तानी महिला शुमायला खान की अब जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।।
बरेली से कपिल यादव