बरेली। पाइप लाइन से घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने मे चित्रकूट ने प्रदेश पहला स्थान पाया है। चित्रकूट मे 99.83 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक पाइप लाइन से पहुंचा दिया गया। बरेली मे 498086 में से 469938 घरों तक पानी के कनेक्शन कर दिए गए है। बरेली को प्रदेश मे 18वीं रैंक हासिल हुई है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में हर घर पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाने की मुहिम चल रही है। जल जीवन मिशन की अगस्त की प्रगति के आधार पर शासन ने सभी जिलों की रैंक जारी की है। चित्रकूट के साथ महोबा, ललितपुर, हमीरपुर और बांदा ने योजना को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया है। गांव में ओवरहेड टैंकों से पाइप लाइन बिछाकर घरों तक पानी की सप्लाई में लक्ष्य के मुताबिक काम किया गया है। सबसे खराब स्थिति उन्नाव की है। उन्नाव में सिर्फ 26.06 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक ही अभी पाइप लाइन से पेयजल पहुंच सका है। बरेली की पिछले महीने प्रदेश में 19वीं रैंक थी। जो इस बार 18 पर पहुंच गई। सीडीओ ने जल निगम के अधिकारियों को रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव