बरेली। शनिवार को दिशा की मीटिंग मे जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के बाद गांवों में सड़कों को खोदकर छोड़ने का मुद्दा छाया रहा। बार-बार कहने के बाद भी सड़कों की मरम्मत न होने से नाराज जनप्रतिनिधियों का गुस्सा जल निगम की एक्सईएन कुमकुम गंगवार पर फूट पड़ा। जनप्रतिनिधियों ने एक सुर मे एक्सईएन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करने की चेतावनी तक दे दी। एक्सईएन पर फर्जी आंकड़ेबाजी करने के आरोप भी लगाए। शनिवार को विकास भवन सभागार में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग हुई। मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने गांव में जानलेवा हुई सड़कों को लेकर जल निगम की एक्सईएन से सवाल जवाब शुरू कर दिए। सबसे पहले सांसद छत्रपाल गंगवार ने ही खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने पर जवाब मांगा। इसके बाद तो फरीदपुर के विधायक श्याम बिहारी और मीरगंज के विधायक डीसी वर्मा ने घेराबंदी कर दी। एक्सईएन ने 677 गांवों में सड़कों की मरम्मत कराने की बात कही। इस पर जनप्रतिनिधि उखड़ गए। रिपोर्ट को फर्जी बताया। इस अवसर पर सांसद आंवला नीरज मौर्य के साथ विधायक व अधिकारीगण मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव