पांच हेक्टेयर से अधिक गेहूं का अब एडीएम करेंगे सत्यापन, क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ी

बरेली। जिले मे मीरगंज समेत तहसील क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर व बरेली के 84 क्रय केंद्रों पर एक अप्रैल से गेहूं खरीद प्रारम्भ होगी। गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल में खरीदा जायेगा। तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ने केंद्र प्रभारियों से कहा है कि गेहूं खरीद का व्यापक स्तर पर उपयुक्त स्थानों में फलैक्सी, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार करायें। प्रचार सामग्री पर कृषकों के पंजीयन, गेहूं क्रय मूल्य, टोल फ्री नम्बर अविलम्ब लिखवा कर प्रचार-प्रसार प्रारम्भ करे। इसके अलावा गेहूं खरीद सत्र मे मिलीभगत से सत्यापन के खेल पर लगाम लगेगी। जिले में अब पांच हेक्टेयर से अधिक के रकबे में गेहूं की फसल दर्शाने वाले किसानों की जमीन का सत्यापन एडीएम करेंगे। खरीद में यह नई व्यवस्था पारदर्शिता के लिए शुरू की गई है। आपको बता दे कि बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए थे। जहां किसानों ने खेत मे गेहूं या धान की फसल न होने के बावजूद अपनी फसल एमएसपी पर बेच दी। चौंकाने वाली बात है जिस खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी। वहां भी अधिकारियों ने गेहूं होने की बात कह आवेदन पत्र को सत्यापित कर दिया। जांच में ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद सत्यापन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े हो गए। कई कर्मचारी कार्रवाई की जद में भी आये। इस बार छीछालेदर से बचने के लिए अभी से सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा हैं। चूंकि, सत्यापन में ज्यादातर गड़बड़ियां ज्यादा रकबे वाले किसानों के आवेदन में हुई थी। ऐसे में इस बार पांच हेक्टेयर से ज्यादा गेहूं का रकबा दर्शाने वाले किसानों की जमीन का सत्यापन एडीएम करेंगे। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। खरीद सत्र नजदीक आने के साथ ही तैयारियां भी जोरों पर है। जिले में अब कुल केंद्रों की संख्या 84 हो गई है। जल्द ही और क्रय केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। डिप्टी आरएमओ सुनील भारती ने बताया कि खरीद में पारदर्शिता के लिए सत्यापन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर है। पिछले वर्ष से ज्यादा क्रय केंद्र बनाये जायेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *