*सरकारी गल्ले में ब्लैक हो रही राशन, प्रशासन कोमा में
पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड – एक और पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वही दूसरी और कमीशन खोर गरीबों का राशन तक खा जा रहे है।
जनपद पौड़ी के थलीसैण ब्लॉक पट्टी चौथान के ग्राम जैंती में एक विधवा महिला देवकी देवी को पिछले पांच साल से कोई भी सरकारी राशन तक उपलब्ध नही हुई, देवकी देवी के परिवार में 6 सदस्य हैं। कुछ भृष्ट कर्मचारियों ने पिछले पांच सालों से देवकी देवी को राशन कार्ड के लिए कहि बार ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान व सस्ते गल्ले के डीलर के आगे कई बार गुहार लगा चुकी है। मगर प्रशासन के निकमापन ने अभी तक देवकी देवी को राशन कार्ड आवंटित किया गया है।
जब हमने सस्ता गल्ला डीलर दर्शन सिंह से पूछा तो उनका कहना था कि पिछले पांच साल से महिला का नाम लिस्ट में नही था जिस कारण उनको राशन नही दिया गया और आज हमने अपनी दुकान से 16 रुपये किलो के हिसाब से उनको राशन उपलब्ध कराया है,जबकि डीलर ने उनको सस्ते गल्ले की सरकारी राशन ब्लैक रेट से दी है अब देखना होगा कि इस डीलर पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
#वही जब जिला पूर्ति अधिकारी से हमने बात की तो उनका कहना है जिलाधिकारी ने हमे इस मामले जांच के आदेश दे दिए है,अगर जांच में सत्याता होगी तो डीलर के विरुद्ध तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।
– इन्द्र जीत सिंह असवाल की रिपोर्ट