बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने समीक्षा में पाया कि बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिससे लोगों को समस्या हो रही है। इसमें शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। जिन बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए जाएं तो बिना जन्म प्रमाण पत्र के न बनाएं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंकों मे जाकर यह देखें कि आधार कार्ड बन रहे हैं या नहीं। बैठक में सीडीओ देवयानी, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, बीएसए संजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजया चौधरी, लीड बैंक मैनेजर वीके अरोड़ा, बीएसएनएल व पोस्ट ऑफिस के अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव